short motivational poem in hindi | Poems wala |
short motivational poem in hindi
प्यार के रंग हमेशा नही जंचते
शर्म के बर्फ कभी नहीं पिघलते
जी सकता है तो जीने की कोशिश कर
परिस्थितियां जो आज है कल नहीं रहते
तमन्ना रखो, हौसला उड़ान भरेगी
ज़िद पूरी हो, कामना भी चल कर आएगी
वक्त का एहसान कह लो या कुछ और
जब कुछ मिलना होगा तभी मिलेगी
हम सभी दौड़ कर मंज़िल लांघना चाहते हैं
समय जैसा भी हो अपने मुताबिक चाहते हैं
रुक जा, थोड़ा सहम कर पांव बढ़ाते हैं
खरगोश नहीं, कछुए की कहानी दोहराते हैं।
रंजन गुप्ता
और पढ़े – जब सोचकर निकलता है मन | Hindi Poem on Single Life
Thank You So Much For Reading This poem. I’m waiting for your valuable comment
Bht khoob👌👌
Thanks