Romantic Lines for her Poems Wala |
Romantic Lines for her
आंखों में आंसु कम, नफ़रत ज्यादा है
क्या तुम थोड़ा समय दे पाओगी ?
मेरी नज़र देखने को तरस रहे
क्या मुझसे मिलने मेरे दरवाजे आओगी ?
अब कयामत का असर नहीं होता
क्या तुम अदाओं से फिर आग लगाओगी ?
इश्क की भूख मिट सी गई है
क्या बाहों में लिपट, सुकून दे जाओगी ?
राहें कल तक तो ठीक थी
क्या तुम इसकी मरम्मत करा पाओगी ?
ज़ख्म भरे पड़े है तुम्हारी इरादों में
क्या ठीक करने का मौका दे पाओगी ?
मदहोशी में खोने का मन है
ऐसा जाम क्या पिलाओगी ?
शब्द थोड़े ढीले है मगर
क्या तुम मेरे लिए समझ पाओगी ?
आना है तेरे पास फिर से
क्या एक शाम मुझे बुलाओगी ?
कुछ पूछूं अगर तुमसे
क्या तुम ज़रूरत से ज्यादा बताओगी ?
~रंजन गुप्ता
ये भी पढ़ें : Romantic Love Poem in hindi | प्यार पर कविता
Thank You So Much For Reading This poem. I’m waiting for your valuable comment
Nice💥💥🔥🔥
Shukriya
Nice 👌👌👌
Keep it up bro 👍👍👍
Thanks
Amazing lines with deep feelings