Long Distance Relationship Poetry in Hindi | पर मर्ज़ी हमारी होगी | रंजन गुप्ता की कविता

By Ranjan Gupta

Updated on:

Follow Us:
Long Distance Relationship Poetry in Hindi

Long Distance Relationship Poetry in Hindi: दूरी हमें और भी ज़्यादा प्यार करने की वजह देती है। जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उससे अलग रहना यातना है। अपने साथी को लंबी दूरी के रिश्ते के बारे में कविताएँ भेजना उन्हें यह एहसास दिला सकता है कि आप उन्हें कितना याद करते हैं, और आपके रिश्ते में विश्वास और संचार को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह उनके बिना आपके द्वारा महसूस किए जाने वाले दुख और लालसा को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है। और यह उन्हें यह बताने का एक शानदार तरीका है कि चाहे कितनी भी दूरी क्यों न हो, कुछ भी उन्हें आपके प्यार से अलग नहीं कर सकता।

पर मर्ज़ी हमारी होगी | Long Distance Relationship Poetry in Hindi

मेरी जान कोशिश की होगी तुमने मुझे मनाने की
आंसू बहाया होगा, दर्द छिपाएं होंगें,
पैतरें भी आजमाएं होंगें, लेकिन अगर तुम्हारा
दिल उनके महफ़िल में शरीक न हुआ होता न,
तो मां कसम गलतियां हज़ार होती करने की
लेकिन बहाने ना होते मुझे छोड़ जाने की।

जो खूब इंतिहा लिया है भगवान ने तेरे मेरे सब्र का
कभी मीठे फल प्राप्त हुए हैं तो कभी खट्टे पल भी
मर्ज़ी होगी खुदा की तो ये रिश्ता यूं हीं बरकरार रहेगा
बाक़ी किसी कि परवाह न मुझे है और न तुम्हे
कश्ती डूबेगी, नाविक भी डूबेगा पर मर्ज़ी हमारी होगी।

 : रंजन गुप्ता

तो आपको यह Long Distance Relationship Poetry in Hindi कविता पढ़कर कैसा लगा? उम्मीद है कि हमारे दोनों कवियों की Long Distance Relationship Hindi Kavita आपको पसंद आयी होगी। हमारी टीम इसी तरह के कंटेंट के लिए प्रतिबद्ध है। हम नित्य नए-नए लोगों की कविताएं आपके सामने लेकर आते हैं।

अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। Header में दिए लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें । आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।

Read More: कविता | Hindi Poem on Relationship and Love | नाज था मुझे, नवाज़िश नहीं

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

0 thoughts on “Long Distance Relationship Poetry in Hindi | पर मर्ज़ी हमारी होगी | रंजन गुप्ता की कविता”

Leave a Comment