Complications In Relationship | Love Poem in Hindi : हर रिलेशनशिप में कुछ ना कुछ खूबियां और कमियां होती हैं। ऐसे में रिलेशनशिप में रहते हुए दो लोगों के बीच प्यार के साथ-साथ मनमुटाव और रूठना-मनाना भी होता रहता है। इस तरह की दिक्कत आना किसी भी रिलेशनशिप में काफी आम माना जाता है। लेकिन कई बार लोगों को इस बात का पता ही नहीं होता कि वह जिस रिलेशनशिप में हैं वो सही है या गलत। जिसके कारण लोगों के लिए उस रिलेशनशिप से बाहर निकलना बाद में काफी मुश्किल हो जाता है। इसी विषय पर हमने एक कविता लिखी है। आइए पढ़ते हैं..
हम एक हो भी जाएं तो क्या ? Complications In Relationship
गर उल्फतों के बीच मैं फंस जाऊ
तो तुम्हारा क्या ?
अगर तुम्हे न मनाउँ तो मेरा क्या ?
घर पर सब ठीक है
ये हम न बताएं तो हमारा क्या ?
हम दोनों को उदासी मिलेगी
हमें पता था क्या ?
कुछ दूर का फासला था तब
अब दिल का दिल से है,
जुड़ पायेगा क्या ?
अगर तुम्हारे करीब आ जाऊ
तो मेरा क्या ?
ख़ुशी के ठिकाने अब रहा नहीं करती
गम के मशरुफ़ परदे
मैं हटा पाऊंगा क्या ?
मेरा जहन ही काबिल नहीं रहा
ठोकरों से किसी के सहारे की उम्मीद करूँ क्या ?
~रंजन गुप्ता
ये भी पढ़ें : Long Distance relationship poetry hindi | Long Distance Wala Pyar
Thank You So Much For Reading This poem. I’m waiting for your valuable comment
😍💚
अतिसुन्दर….
बहुत खूब ❤❤👍👍
Thànq