Hindi Motivational Kavita | हिंदी मोटिवेशनल कविता: “जो हम खुशी से सीखते हैं उसे हम कभी नहीं भूलते।” अल्फ्रेड मर्सिएर की यह कोट्स हमें यह बताते हैं कि सीखने की प्रक्रिया को सिर्फ चार दीवारों तक सीमित नहीं रखना चाहिए और इसे मज़ेदार बनाना चाहिए। इस ब्लॉग में, आप ऐसे प्रेरणादायक हिंदी कविता (Motivational Poem in Hindi) पढ़ेंगे जो आपको सकारात्मकता की ओर अग्रसरित करेंगे और सफलता की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे। आइए पढ़ते हैं (Hindi Motivational Kavita) जो आपकी ज़िन्दगी में बदलाव ला सकते हैं और आपको अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं।
सोच रहा हूं…| Hindi Motivational Kavita
सोंच रहा हूं, ये पल बदल दूं
आंखे जो भरी पड़ी हैं,
उनकी यादों से बेखबर हो लूं
ये दिन कुछ इस तरह बीत रहें
मन करता है इसको पीछे छोड़ दूं।
बीते लम्हों का असर कुछ यूं है
जुड़ना चाहता नहीं और
टूटने से खुद को रोक पाता नहीं,
क्या करूं समझ नही आ रहा
सोच रहा हूं, अपनी समझ ही बदल दूं।
क्या है न दोस्त
हालात लफ्ज़ों में बिखरा पड़ा है
अगर समेट पाता तो बेहतर होता
मानता हूं उनके लबो पर हैं गीत मेरे
पर उनमें भी बयां नहीं हूं मै
सोच रहा हूं, वो गीत ही बदल दूं।
रंजन गुप्ता
उम्मीद है कि Hindi Motivational Kavita आपको पसंद आई होगी। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें : Best Motivational Books In Hindi: जिंदगी को एक नई दिशा देंगी ये मोटिवेशनल बुक्स
"क्या है न दोस्त"
ये पंक्ति ऐसी है जैसे आप सामने ही किसी को बोल रहे हैं ।
♥️
Woah🤩
Thanx
Very nice ranjan ji 🔥🔥🔥🤟