Love Shayari in Hindi : हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है, कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं, एक वो हैं जिन्हें ये सबकुछ मजाक लगता है…
love shayari
दोस्तों, जिस तरह अच्छे विचारों को अपने अंदर ग्रहण करने में thoughts की सहायता ली जाती हैं। उसी तरह से प्रेम से भरी आंतरिक विचारों को एक दूसरे के सामने प्रस्तुत करने में love shayari काफी helpful होते है। जिस तरह इश्क़, प्रेम, प्यार, मोहब्बत का ही दूसरा नाम love होता हैं। प्यार के बिना दुनिया अधूरा हैं। अगर आप एक इंसान होंगे तो आपको भी कभी न कभी प्रेम हुआ होगा। चलिये इन प्रेम को जताने के लिए कुछ बेहतरीन love shayari in hindi देखते हैं।
muktak kavya |
क्लियर नहीं हो, ब्लर हो तुम
कोई रंग नहीं है तुम्हारा, ऑफकलर हो तुमजो बीत गया उसे गुज़र जाने दोहर नए दिन में खुद को ढल जाने दोClear nahi ho, Blur ho tumkoi rang nahi hai tumhara, offcolor ho tumjo beet gaya use gujar jane dohar naye din me khud ko dhal jane do
बात-बात पर प्यार का इज़हार करता है
मेरा दिल अक्सर उसे याद करता हैजमाने की रवायत है, भुलना मत यूं पकड लेनाहर रोज़ तुम अपने सपनों में मुझे जकड़ लेनाBat bat par pyar ka izhar karta haimera dil aksar use yad karta haizamane ki rawyat hai, bhulna mat yun pakad lenahar roz tum apne sapno ne mujhe jakad lena
जब तक मेरी सांसे है
जो उसकी कर्ज़दार है
पर जो भी हो, तुम्हारे साथ
मेरी मोहब्बत वफ़ादार हैJab tak meri sanse hainjo uski karjdar haipar jo bhi ho tumhare sathmeri mohabbat wafadar hai
यादें जिंदगी को हसीन बनाते हैंकभी गम कभी खुशी के आंसु बनाते हैंजाहीर है कि आपको किसी की आदत हैकभी नर्क तो कभी किस्मत बनाते हैंYaden Zindagi ko haseen banate haikabhi gam kabhi khushi ke anshu banate haijahir hai ki apko kisi ki adat haikabhi nark to kabhi kismat banate hai
चंद खुश’दिल बातों सेमेरी आदत नहीं बदलने वालीमैं बुरा ही हूं, खुद को अच्छा लिखने सेमेरी सूरत नही बदलने वालीChand Kushdil baton seMeri adat nahi badlne walimai bura hi hu, khud ko achha likhne seMeri suarat nahi badlne wali
उसकी जुल्फें उलझी जैसे सोमवार है
निगाहें अफ़ीम का कारोबार हैं
चेहरे का उजाला मंगल हो जैसे
शरारतें नॉन वेज वाला बुधवार हैंUski Julfe Uljhi jaise somvar hainigahen afim ka karobar haichehre ka ujala mangal ho jaiseShararten non-veg wala budhwar hai
यह भी पढ़ें:
Best Shayari in Hindi
दोस्तों, जीवन में सुख और दुख साथ-साथ चलते रहते है। यदि आप भी उदास हो और आप अपने उदास दिल की भावनाओं को दुसरों के साथ वक्त करना चाहतें हैं, आपके लिए ये बिल्कुल सही जगह है। आज हम आपके लिए लायें हैं Best Shayari in Hindi आपके भावनाओं को व्यक्त करने मे मदद करेगा।इनकी मदद से आप अपने उदास दिल का दर्द दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। इस पोस्ट में हम latest shayari, Whatsapp Shayari Images आदि डालें हैं जिनको आप अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया पर शेयर कर सकतें है।
हर एक से मोहब्बत जताते होकिसी दिन दिल को खाली पाओगे
सारे पत्ते झड़ जाएंगे टहनियों सेनसीब में सिर्फ सुखी हुई डाली पाओगेHar ek se mohabbat jatate hokisi din dil ko khali paogesare patte jhad jaenge tahaniyon senasib me sirf sukhi hui dali paoge
एक बार जो राह पकड़नापीछे मुड़कर कभी ना देखनाबनकर खड़े हो जाएं मुश्किलउनसे भी तुम संभलकर रहनाEk bar jo rah pakadnapichhe mudkar kabhi n dekhnabankar khade ho jae mushkilunse bhi tum sambhalkar rahna
वक्त ने अपनी धार को पकड़ा है
हर कुछ एक वक्त पर दिखाया है
हमें एक वक्त पर दूर होना है तुमसे
लेकिन वक्त ने अभी साथ बांध के रखा हैWakt ne apni Dhar ko pakda haihar kuchh ek wakt par dikhaya haihame ek wakt par dur hona hai tumselekin wakt ne abhi sath bandh rakha hai
कभी ज़मी देखते हैं कभी आसमाँ देखते हैं
इश्क़ वाले ना जाने कौन सा जहाँ देखते हैं
पुराने लोगो ने उन्हें बेवफ़ा कह पुकारा था
बाद वाले नए लोग उन्ही में वफ़ा देखते हैंKabhi jami dekhte hain kabhi asma dekhte hainishq wale na jane kaun sa jaha dekhte haipurane logo ne unhe bewafa kah pukara thabad wale naye log unhi me wafa dekhte hain
निगाहों के वार से बचना चाहिए था
इश्क़ करने से झिझकना चाहिए थामेरे साथ रास न आई मोहब्बत उसे
वैसे उसे पहले ही मुकरना चाहिए थाNigahon ke war se bachna chahiye thaIshq karne se jhijhkna chahiye themere sath ras n aai mohabbat usewaise use pahle hi mukarna chahiye tha
Conclusion
तो ये थी कुछ बेहतरीन शायरी जिसे आप लोगो ने पढ़ा। मैने यहां love Shayari प्रस्तुत किया अगर आपको पसंद आया हो तो कमेंट जरूर करें। ये सभी के सभी शायरी आपको काफी पसंद आने वाला है। अगर कोई सच्चा प्रेम करता हैं वो लोग अपने प्रेमी के लिए इन शायरियों का इस्तेमाल कर सकता हैं।
अपने दर्द दिलो के दुखों के बयान करने में लव शायरी काफी कारगर हैं। Love shayari ऐसी होनी चाहिए जो दो प्यार करने वालों के दर्द को शब्दों में बयां कर सके।
इसे भी पढ़े:
Thank You So Much For Reading This Shayari. I’m waiting for your valuable comment
Super