Sad poem for love in hindi : दुविधा में फंसा हुआ इंसान अपने प्रेमिका को काफी ज्यादा याद करता है। सामान्यत: वो याद करता हो या नहीं पर मुश्किल में वो अपनी माशूका को खूब याद करता है। इस a sad love poem में एक प्रेमी के सामने उसकी प्रेयसी के लिए कुछ ऐसी ही दुविधा को बयां किया गया है।
कहते हैं कि दुविधा वहीं पैदा होती है, जहां दो या उससे अधिक विकल्प सामने उपस्थित हो जाते हैं और उनमें से किसी एक को चुनना होता है। मगर इसका अर्थ यह कतई नहीं कि उसमें केवल एक विकल्प सही होता है। सारे विकल्प सही हो सकते हैं। ठीक उसी तरह प्रेयसी को पाना और उसका साथ छूटना दोनों प्रेम के इस विकल्प के पात्र हैं। कभी कभी दोनों एक इंसान की जीवन का अंग हो सकते हैं।
Sad poem for love in hindi | चला तो जाऊंगा
मै जा तो रहा हूं मगर कहा जाऊंगा..
चला तो जाऊंगा जहां ये रास्ता जा रहा,
मगर ये खत्म हुआ तो फिर कहां जाऊंगा?
कहीं ना कहीं तो मैं थक जाऊंगा
रूक जाऊंगा, शायद डर भी जाऊंगा
पर इसके लिए मै लौटकर नही आऊंगा
मसान तो मुझे बहुत मिल जायेंगे
पर ये बता…तेरे बाहो को छोड़,
मै मरने कहां जाऊंगा?
तेरे दिल का आशियाना तोड़ जाऊंगा,
अपनी रूह तूझी में छोड़ जाऊंगा
अगर कभी मिली दुबारा तू,
तो मै तुझपर अपना हक कैसे जताऊंगा?
किसी ने पूछा गर कौन है तू,
तो मै तुझे अपना कैसे बताऊँगा?
सुन मैं जा रहा हूं मगर वादा है,
तेरे दिल से इतनी असानी से नही जाऊंगा
रंजन गुप्ता
उम्मीद है कि आपको Sad poem for love in hindi पसंद आई होगी। आप हमारी दूसरी साइट को भी विजिट कर सकते हैं: Ratingswala
ये भी पढ़ें: Heartfelt breakup Poem in hindi | हिंदी Breakup कविता
Touched my heart