ख़ुद को ख़ुद के लिए | Motivational Lines for Students in Hindi

By Ranjan Gupta

Updated on:

Follow Us:
Motivational Lines for Students in Hindi

Motivational Lines for Students in Hindi: रास्ते कभी खत्म नहीं होते, बस चलने का हौसला होना चाहिए। सपनों को पाने के लिए जागना पड़ता है, नींद में तो हर कोई सोता है। अगर आप भी छात्र हैं और संघर्ष के दिनों से गुजर रहे हैं तो आपके लिए हमनें काफी सुंदर पंक्तियों से सुसज्जित Motivational Lines for Students in Hindi लाएं हैं। उम्मीद है ये आपके जीवन में चंद पलों के लिए ही सही, उजाला जरुर लाएगी।

ख़ुद को ख़ुद के लिए | Motivational Lines for Students in Hindi

 

दुनिया बहोत कुछ नहीं चाहती, मगर होती तो है

बेशक कवायतें मददगार नहीं, किये जाते तो है

बेनाम सी हैसियत कहना तथा

कहकर सोचना ठीक नहीं

क्यूंकि देर से ही सही, नाम पुकारे जाते तो है।

 

कुछ न करने की चाहतें, एकदम से भूल तो नहीं जाते हैं

गिरफ़्त में हैं परेशानियों के, ऐसी सबब ढूंढ़ कर लाते हैं

ज़माने में खुद के लिए फुर्सत नही इसीलिए तो

अपने को कम और दूसरे को ज्यादा पहचानते हैं।

 

गुंजाइशे, अख्तियारों के मोहताज़ कभी थी ही नहीं

अगर होती, तो औरों के बजाय खुद को नहीं  टटोलती।

बेशक आप सहायता करें, जरुरत महसूस हो

तो स्वयं को दूसरों के निचे भी रखे

बात तब गलत हो जाती है जब हम

अपने आप को भूल जाते हैं।

 

अपने आप को जानिए, टटोलिये बार बार,

मस्ती का आलम, दुखों का अम्बार

इन दोनों के बीच क्या हम हैं इतने लाचार

क्या करें क्या न करें, क्या सोच नहीं सकते एक बार ?

 

 -रंजन गुप्ता

 

ये भी पढ़ें: Best Motivational Books In Hindi: जिंदगी को एक नई दिशा देंगी ये मोटिवेशनल बुक्स

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment