Diwali 2024 Wishes & Quotes in Hindi: दीवाली का पर्व हिंदू धर्म में काफी खास जगह रखता है। हर साल आने वाला यह पर्व इस साल दिवाली का त्यौहार 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है। इसके अलावा इस दिन सभी अपने घरों को बेहद ही खूबसूरती से सजाते हैं और पटाखे भी जलाते हैं। कई घरों में रंगोली भी बनाई जाती है। घरों पर मेहमानों का आना लगा रहता है और एक अलग ही चहल-पहल भी देखने को मिलती है। दिवाली का त्योहार भगवान राम जी को समर्पित है। सुबह नहा धोकर सभी लोग तैयार हो जाते हैं। इस दिन घर में शाम को पूजा की जाती है। रिश्तेदारों में मिठाई बांटकर खुशी मनाई जाती है।
यह दिन वैसे ही काफी खास होता है लेकिन, अगर आप इस दिन को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ मिलकर और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं यह आर्टिकल अपेक लिए काफी काम की साबित होने वाली है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस दिन को खास बनाने के लिए शुभकामनाएं लेकर आये हैं। आप इन शुभकामनों को अपने करीबी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Happy Diwali 2024 Wishes | दीवाली 2024 की शुभकामना संदेश
दीपवाली का त्योहार है आया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
बनी रहे जीवन में सुख-शांति
घर में खुशियों का वास हो
आपके परिवार के लिए यह दिवाली खास हो!
हैप्पी दिवाली!
मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ दिवाली
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीका
Happy Diwali!
सुख के दीप जलें, घर-आंगन में खुशहाली हो,
अपनों का प्यार मिले और बड़ों का आशीर्वाद रहे
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो.
दिवाली की शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार !
Happy Diwali
Happy Diwali 2024 Message | दीवाली पर प्यार भरा मैसेज
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
शुभकामना करो हमारी ये स्वीकार।
दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
हैप्पी दिवाली।
खुशियों का पर्व है दिवाली
मस्ती की फुहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली
अपनों का प्यार है दिवाली !
दिवाली की हार्दिक बधाई !
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली 2024।
सफलता की रोशनी,
प्रसिद्धि का स्नान,
मन का स्नान और लक्ष्मी पूजा,
समृद्धि के साथ प्यार का आशीर्वाद,
भाइयों और बहनों, शुभ दिवाली की शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2024 Quotes | हैपी दीवाली 2024 कोट्स
इस दिवाली रोशनी के साथ, आपके जीवन में खुशियाँ और प्रेम का भी उजाला हो।
सुख, समृद्धि और सफलता की ज्योति आपके जीवन को रोशन करे। शुभ दीपावली!
रात की चाँदनी में दीप जलाकर, सबके दिलों में प्रेम का दीप जलाएं,
दिवाली के इस पावन पर्व पर, आपके जीवन में खुशियों की रौशनी छा जाए।
दीपावली का पर्व है आया, संग खुशियों का बौछार लाया, हर दिन हो सुहाना,
हर रात हो रोशन, आपके जीवन में प्रेम और समृद्धि का उजाला छाया।
दीपों की रौशनी से सजी हो हर शाम, खुशियों से भरा हो आपका हर एक काम,
दिवाली का यह पर्व लाए अनगिनत खुशी, आपके जीवन में हो सदा सुख-शांति की बस्ती।
दिवाली की रौशनी से उजाले हों हर गली, खुशियों की रंगोली से सजें हर दिल,
इस पावन पर्व पर आपकी हर मुराद हो पूरी, आपके जीवन में सदा प्रेम और सुख की लहरें हों।
Best Hindi Quotes on Diwali 2024 | बेस्ट हिंदी दीवाली कोट्स
दीपों की माला से सजे आपका संसार, हर दिन हो खुशियों की बौछार,
दिवाली का यह पावन त्योहार, लाए आपके जीवन में अनगिनत खुशियों की बहार।
दीयों की माला से सजे आपका संसार, हर दिन हो खुशियों की बौछार,
दिवाली का यह पावन त्योहार, लाए आपके जीवन में अनगिनत खुशियों की बहार।
दीयों की माला से सजे तुम्हारे हर सपने, मित्रता के रंग से सजी हो हर एक याद,
दिवाली का यह पर्व लाए खुशियों की बहार, मेरे दोस्त, तुम्हें दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
दीयों की रोशनी से चमके आपका संसार, लक्ष्मी गणेश का आपके घर में हो सदा वास,
खुशियों की बहार हर दिन आपके द्वार आए, और हर पल आपका जीवन आनंद से भर जाए।
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जीवन दिवाली के दीपों की तरह चमकता रहे।
दिवाली का यह त्यौहार आपके जीवन में नई खुशियां लेकर आए। दीप जलते रहे, खुशियां खिलती रहे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें Poemswala से। अपने विचार हमें आर्टिकल के नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
ये भी पढ़ें:
Happy Independence Day 2024 Wishes In Hindi, Swatantrata Diwas Images
Happy Rakshabandhan 2024 wishes, status, shayari in hindi
International Youth Day 2024 Wishes, Quotes, Slogan in Hindi