WhatsApp Channel

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Happy Independence Day 2024 Shayari in Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर शानदार शायरी

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us:
Happy Independence Day 2024

Happy Independence Day 2024 Shayari in Hindi:15 अगस्त को मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस देश पर ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस उन लोगों को याद करने का समय है जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और अपने देश के लिए अपनी जान दे दी। पूरे देश में लोग स्वतंत्रता दिवस को बहुत खुशी के साथ मनाते हैं और अपने प्रियजनों को जन्मदिन की शुभकामनाएँ भेजकर अपनी देशभक्ति दिखाते हैं। स्वतंत्रता दिवस से एक रात पहले लोग एक-दूसरे को स्वतंत्रता, खुशी, प्यार, साहस और बहादुरी की शुभकामनाएँ देते हैं।

Happy Independence Day 2024 Shayari in Hindi

ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
चलो आज देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।

आजादी की खुशबू, तिरंगे की शान,
खुशियों का जश्न, धरती का सम्मान।
स्वतंत्रता के इस पावन पर्व पर,
भारत माता की जय कहने का समय आया है।

क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,
आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं,
क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई।

स्वतंत्रता दिवस पर शानदार शायरी

Happy Independence Day 2024 Shayari in Hindi

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।

इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ां से है
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्तां से है

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

15 अगस्त पर बेहतरीन शायरी

Happy Independence Day 2024 Shayari in Hindi

वो मर के भी अमर हो जाते हैं,
भारत मां की गोद में सर रखकर सो जाते हैं,
और जिस उम्र में तुम हसीनों के दुपट्टे से लिपट कर पड़े रहते हो,
उस उम्र में वो घर तिरंगे से लिपटकर आते है।

इस देश के लाल हैं हम,
दुश्मन के लिए कल हैं हम,
मौत से हम कभी डरते नहीं,
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं।

हर दिल में जोश, हर जुबां पर तिरंगा,
आओ मनाएं हम सब स्वतंत्रता का पर्व।

देश की मिट्टी का हर कण सलाम करे,
शहीदों की शहादत को याद करे

यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।

निष्कर्ष

Independence Day Shayai Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर शानदार शायरी से सम्बंधित इस पोस्ट में हमनें कई विशेज शेयर किए हैं। आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसी तरह की खबरों के लिए इस साइट पर आप बनें रहें। अगर किसी भी तरह के सवाल आपके मन में हैं, तो आप हमसे पूछ सकते हैं।

Read More: Happy Independence Day 2024 Wishes In Hindi, Swatantrata Diwas Images

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment