One Sided Love Quotes in Hindi | एकतरफा अधूरा-प्यार Quotes

By Ranjan Gupta

Updated on:

Follow Us

One Sided Love Quotes in Hindi: एकतरफा
प्यार मेरी नजरों में प्यार से बढ़कर है। एक ताकत जो सिर्फ वही व्यक्ति महसुस कर
सकता है जो इसमें जीता है। अगर आप भी
One Sided Love
में है और आप अपनी प्रेमिका से कुछ कहने के लिए कुछ लाइन तलाश रहे हैं तो आपको
यहां वो तलाश पूरी होगी। यहां हमनें हिंदी में
One Sided Love Quotes लिखे हैं जो आपकी काम आ सकती है। तो बिना किसी देरी के चलिए शुरु
करते हैं….

 One Sided Love Quotes in Hindi 

  • Quotes on one sided Love in hindi
  • अधूरा प्यार कोट्स
  • incomplete love quotes in hindi
  • एकतरफा प्यार कोट्स
  • One sided love Quotes in hindi

 

Read More: 50+ Heart Touching Love Quotes in Hindi | हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Quotes on one sided Love | एकतरफा अधूरा-प्यार 

एकतरफा प्यार एक आशिक को सोने नहीं देती। वो कई
रात इसी सोच में गुजार देता है कि कल वो अपनी आशिकी के लिए क्या करने वाला है। इस
चीज में वो कई बार गलती भी कर देता है। लेकिन यही गलती उसे सीखने का भी मौका देती
है।

One Sided Love Quotes in Hindi | एकतरफा अधूरा-प्यार Quotes
One Sided Love Quotes in Hindi
में रोता हूं जार जार तुझे पाने की चाहत में
रातों को
मुर्शद तेरा इश्क है जो अब मुझे सोने नहीं देता

mai rota hun jaar jaar tujhe paane kii chaahat men raaton
ko
murshad teraa ishk hai jo ab mujhe sone nahiin detaa 




अब आया समझ की, गलती
उनकी नही
वो तो
अपनी
थी, उसकी फितरत बदल गई

ab aayaa samajh kii, galatii unakii nahii
vo to apanii thii, usakii phitarat badal gaii



फ़िक्र, आंसू, दर्द, तकलीफ या रुसवाई दे
इज़हार-ए-मुहब्बत के बदले जो मर्ज़ी मुंह दिखाई
दे

fikr, aansuu, dard, takaliiph yaa rusavaaii de
izahaar-e-muhabbat ke badale jo marzii munh dikhaaii de



मैं तुझे कितना चाहता हूं मेरे बताने से क्या
होगा
?
बात तो तब है जब तूं भी मेरे लिए आंसू बहाएगा

main tujhe kitanaa chaahataa huun mere bataane se kyaa
hogaa?
baat to tab hai jab tuun bhii mere lie aansuu bahaaegaa



तूं जा चुकी है और तेरे जाने का ग़म नहीं है
याद की सज़ा से बरी होकर आया हूं, कम थोड़ी है

tuun jaa chukii hai owr tere jaane kaa gam nahiin hai
yaad kii sazaa se barii hokar aayaa huun, kam thodii hai

Read More: 20+ संस्कृत श्लोक अर्थ सहित | Sanskrit Shlokas with Hindi Meaning

अधूरा प्यार कोट्स | incomplete love
quotes

प्यार अधूरा होना ठीक उसी के समान है जैसे दिलों
में कांटों का चुभना, इसकी पीड़ा शायद पूरी जिंदगी रह जाती है। ये घाव कभी भर ही
नहीं पाता। लेकिन जीवन में इससे बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है।

One Sided Love Quotes in Hindi
One Sided Love Quotes in Hindi 


सब आते हैं मेरे करीब मुझे छोड़ जाने के लिए
जीवन ने अच्छे से समझा दिया है हमें

sab aate hain mere kariib mujhe chhod jaane ke lie
jiivan ne achchhe se samajhaa diyaa hai hamen



तेरे मेरे प्रेम के जितने भी संवाद है
कहो न तुम, क्या
तुम्हें याद है

tere mere prem ke jitane bhii samvaad hai
kaho n tum, kyaa tumhen yaad hai



जिद कहू या उसकी बचकाना हरकत ये
हम है तो तुम्हारी हर एक हरकत झेल लेते है

jid kahuu yaa usakii bachakaanaa harakat ye
ham hai to tumhaarii har ek harakat jhel lete hai



पीते हैं जब चाय तब कहीं
कहते हैं आराम बहुत है

piite hain jab chaay tab kahiin.
kahate hain aaraam bahut hai..



दे दे तुझे जिंदगी, हम
खुदा तो नहीं
हिस्से में तेरी खुशियां लिख दे, हम फरिश्ते तो नहीं

de de tujhe jindagii, ham khudaa to nahiin
hisse men terii khushiyaan likh de, ham pharishte to nahiin

Read More: Happy Valentine Day 2024 Quotes in Hindi | वैलेंटाइन डे पर प्यार भरे मैसेज

एकतरफा प्यार कोट्स | one sided love
Quotes in hindi

प्यार एक ऐसा एहसास है कि बंद कमरों में भी आप
उसे महसुस कर सकते हैं। अंधेरी रातों में भी आप उसे तलाश सकते हैं। दर्दों को
बांटना भी प्यार सिखा देता है। लेकिन एकतरफा प्यार की ताकत उससे कहीं ज्यादा एक
आशिक के पास होता है।

One Sided Love Quotes in Hindi
One Sided Love Quotes in Hindi 
चलो अंधेरे इस कमरे में एक जुगनू जलाते हैं
अपने दर्दों को एक दूसरे से कम बताते हैं।

chalo amdhere is kamare men ek juganuu jalaate hain
apane dardon ko ek duusare se kam bataate hain.



पहली इबादत, मेरी
आदत तुम हो
हक़ीक़त हो, तो
अकीदत भी तुम हो

pahalii ibaadat, merii aadat tum ho
hakaiikat ho, to akiidat bhii tum ho

 

हर वक्त जहन में एक ही सवाल रहता है
मिलना मुक्कमल नही है फिर भी ख्याल रहता है

har vakt jahan men ek hii savaal rahataa hai
milanaa mukkamal nahii hai phir bhii khyaal rahataa hai


 
मेरे हिस्से में तुम रहो
बाकी दुनिया सब को मुबारक

mere hisse men tum raho
baakii duniyaa sab ko mubaarak



दर्द दिया तुमने हमें, किया
बहुत उपकार
गिरकर उठने का हुनर, सिखा
दिया है यार

dard diyaa tumane hamen, kiyaa bahut upakaar
girakar uṭhane kaa hunar, sikhaa diyaa hai yaar

 

ये भी पढ़ें एकतरफा प्यार की गवाही | One-Sided Love Poetry hindi

आपको यहां दिए गए सभी one sided love
Quotes कैसे लगें, आप हमें कमेंट कर जरुर बताएं। यहां
हमने
Quotes on one sided Love in hindi, अधूरा प्यार
कोट्स,
incomplete love quotes in hindi, एकतरफा प्यार
कोट्स,
One sided love Quotes in hindi लिखे हैं। इसी
तरह की कविताएं, कोट्स, शायरी तथा स्टेट्स के लिए
Poems Wala पर बने रहें।


Read More : कोई खरीदने आया है..| One sided love hindi poetry

 

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment