Ram Poem by Abhi Munde | Psycho Shayar | Lyrics 2024 | ayodhya Kavita, Prabhu Shree Ram Kavita by Abhi Munde (Psycho Shayar), Psycho Shayar Kavita on Ram, Pata hai Tumko Kya hai Ram, Kavita on Ramlala
Ram Poem by Abhi Munde
आज यानी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram
Mandir Pran Pratishtha) समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। आज से
रामलला (Ramlala) भव्य और विशाल मंदिर में विराजेंगे।
इसी कड़ी में श्री राम (Shree Ram) को समर्पित एक कविता ने सोशल मीडिया
पर व्यापक ध्यान आकर्षित किया है।
वायरल कविता वाला वीडियो 25 दिसंबर को यूट्यूब चैनल “साइको शायर” (Psycho Shayar) पर पोस्ट किया गया
था। अभि मुंडे (पूरा नाम: अभिजीत बालकृष्ण
मुंडे) द्वारा रचित और प्रस्तुत की गई कविता को लाखों से अधिक बार देखा गया।
Ram Poem by Abhi Munde | Psycho Shayar |
abhi munde Psycho Shayar Ram
एक सीता की रिफ़ाक़त है तो सब कुछ पास है
ज़िंदगी कहते हैं जिस को राम का बन-बास है
– हफ़ीज़ बनारसी
Psycho Shayar Kavita on Ram > ‘‘राम’’
हाथ काट कर रख दूंगा
ये नाम समझ आ जाए तो
कितनी दिक्कत होगी पता है
राम समझ आ जाए तो
राम राम तो कह लोगे पर
राम सा दुख भी सहना होगा
पहली चुनौती ये होगी कि
मर्यादा में रहना होगा
और मर्यादा में रहना मतलब कुछ खास नहीं कर जाना
है..
बस..
बस त्याग को गले लगाना है और
अहंकार जलाना है
अब अपने रामलला के खातिर इतना ना कर पाओगे
अरे शबरी का झूठा खाओगे तो पुरुषोत्तम कहलाओगे
काम क्रोध के भीतर रहकर तुमको शीतल बनाना होगा
बुद्ध भी जिसकी छांव में बैठे वैसा पीपल बनाना होगा
बनना होगा ये सब कुछ और वो भी शून्य में रहकर प्यारे
तब ही तुमको पता चलेगा..
थे कितने अद्भुत राम हमारे
सोच रहे हो कौन हूं मै,?
चलो.. बता ही देता हूं
तुमने ही तो नाम दिया था
मैं..
पागल कहलाता हूं
नया नया हूं यहां पे तो ना पहले किसी को देखा है
वैसे तो हूं त्रेता से.. मुझे
किसने कलयुग भेजा है
भई बात वहां तक फैल गई है
की यहां कुछ तो मंगल होने को है
कि भरत से भारत हुए राज में
सुना है राम जी आने को हैं
बड़े भाग्यशाली हो तुम सब
नहीं, वहां पे सब यहीं कहते है
के हम तो रामराज में रहते थे..
पर इन सब में राम रहते है
यानी..
तुम सब में राम का अंश छुपा है.?
नहीं मतलब वो..
तुम में आते है रहने
सच है या फिर गलत खबर
गर सच ही है तो क्या कहने
तो सब को राम पता ही होगा
घर के बड़ों ने बताया होगा..
तो बताओ..
बताओ फिर कि क्या है राम
बताओ फिर कि क्या है राम..
बताओ
अरे पता है तुमको क्या है राम..
या बस हाथ धनुष तर्कश में बाण..
या बन में जिन्होंने किया गुजारा
या फिर कैसे रावण मारा
लक्ष्मण जिनको कहते भैया
जिनकी पत्नी सीता मैया
फिर ये तो हो गई वो ही कहानी
एक था राजा एक थी रानी
क्या सच में तुमको राम पता है
या वो भी आकर हम बताएं?
बड़े दिनों से हूं यहां पर..
सबकुछ देख रहा हूं कब से
प्रभु से मिलने आया था मै..
उन्हें छोड़ कर मिला हूं सब से
एक बात कहूं गर बुरा ना मानो
नहीं तुम तुरंत ही क्रोधित हो जाते हो
पूरी बात तो सुनते भी नहीं..
सीधे घर पर आ जाते हो
ये तुम लोगों के..
नाम जपो में..
पहले सा आराम नहीं
ये तुम लोगों के.. नाम जपो में..पहले सा आराम
नहीं
इस जबरदस्ती के जय श्री राम में सब कुछ है..
बस राम नहीं !
ये राजनीति का दाया बायां जितना मर्ज़ी खेलो
तुम
( दाया बायां.. अरे दाया बायां..?
ये तुम्हारी वर्तमान प्रादेशिक भाषा में क्या कहते है उसे..?
हां..
वो..
लेफ्ट एंड राइट)
ये राजनीति का दाया बायां जितना मर्जी खेलो तुम
चेतावनी को लेकिन मेरी अपने जहन में डालो तुम
निजी स्वार्थ के खातिर गर कोई राम नाम को गाता हो
तो खबरदार गर जुर्रत की..
और मेरे राम को बांटा तो
भारत भू का कवि हूं मैं..
तभी निडर हो कहता हूं
राम है मेरी हर रचना में
मै बजरंग में रहता हूं
भारत की नीव है कविताएं
और सत्य हमारी बातों में
तभी कलम हमारी तीखी और..
साहित्य..
हमारे हाथों में!
तो सोच समझ कर राम कहो तुम
ये बस आतिश का नारा नहीं
जब तक राम हृदय में नहीं..
तुम ने राम पुकारा नहीं
राम- कृष्ण की प्रतिभा पर पहले भी खड़े सवाल
हुए
ये लंका और ये कुरुक्षेत्र..
यूं ही नहीं थे लाल हुए
अरे प्रसन्न हंसना भी है और पल पल रोना भी है
राम
सब कुछ पाना भी है और सब पा कर खोना भी है राम
ब्रम्हा जी के कुल से होकर जो जंगल में सोए हो
जो अपनी जीत का हर्ष छोड़ रावण की मौत पे रोए हो
शिव जी जिनकी सेवा खातिर मारूत रूप में आ जाए
शेषनाग खुद लक्ष्मण बनकर जिनके रक्षक हो जाए
और तुम लोभ क्रोध अहंकार छल कपट
सीने से लगा कर सो जाओगे?
तो कैसे भक्त बनोगे उनके?
कैसे राम समझ पाओगे?
अघोर क्या है पता नहीं और शिव जी का वरदान चाहिए
ब्रम्हचर्य का इल्म नहीं.. इन्हे भक्त स्वरूप हनुमान चाहिए
भगवा क्या है क्या ही पता लहराना सब को होता है
पर भगवा क्या है वो जाने
जो भगवा ओढ़ के सोता है
राम से मिलना..
राम से मिलना..
राम से मिलना है ना तुमको..?
निश्चित मंदिर जाना होगा!
पर उस से पहले भीतर जा संग अपने राम को लाना होगा
जय सिया राम
और हां..
अवधपुरी का उत्सव है
कोई कसर नहीं..
सब खूब मनाना
मेरे प्रभु है आने वाले
रथ को उनके
खूब सजाना
वो..
द्वापर में कोई राह तके है
मुझे उनको लेने जाना है
चलिए तो फिर मिलते है,
हमें भी अयोध्या आना है>>
Psycho Shayar aka Abhi Munde
अभि मुंडे, जिन्हें साइको शायर के नाम से भी जाना जाता है, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के एक गाँव अंबाजोगाई के रहने वाले हैं। उन्होंने जलगांव के सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और पढ़ाई के दूसरे वर्ष के दौरान उन्हें कविता के प्रति अपने जुनून का पता चला। कविता में उतरने से पहले, अभि मुंडे पेंटिंग और रंगकर्मी के काम में लगे हुए थे, और उस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते थे। हालाँकि, नियति के पास उसके लिए कुछ और ही योजनाएँ थीं।
ये भी पढ़ें : अब वो पल याद आने लगा | Breakup Poem in Hindi