Friendship Day 2024 Wishes, Quotes, Status, Shayari in Hindi

By Ranjan Gupta

Updated on:

Follow Us

Friendship Day 2024 Wishes, Quotes, Status, Shayari in Hindi: दोस्ती के रिश्ते को अधिक गहरा बनाने और
एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से अगस्त माह के पहले रविवार
को मित्रता दिवस यानी फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य
उद्देश्य अपनी दोस्ती के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट करना होता हैं। दोस्ती
दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है
, सुख हो या दुख दोस्त
हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं। इस खास मौके पर अपने दोस्तों को शुक्रिया कहने के
लिए आप कुछ स्पेशल मैसेज
, शुभकामना संदेश और ग्रीटिंग उनके
साथ शेयर कर सकते हैं।
 

Friendship Day Status in Hindi | हैपी
फ्रेंडशीप डे
2024 स्टेट्स 

दोस्त वो होते हैं, जो
चाहे जो हो जाए आपका साथ नहीं छोड़ते। जब ज़िंदगी में तनाव अधिक होता है या जब
हमें अपनी परेशानियों के बारे में बात करने का मन होता है
, तब
यही दोस्त वातावरण को हल्का बनाते हैं और इमोशनली हमेशा हमारा साथ देते हैं। चाहे
स्थितियां कैसी भी हों
, आप दोस्तों पर हमेशा निर्भर कर सकते
हैं।

Friendship Day 2024 Wishes, Quotes, Status, Shayari in Hindi
Friendship Day 2024 Status

अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं
जिसे हम न तोड़ सकते हैं,
ही छोड़ सकते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024 
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल
जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
Happy Friendship Day Dear 
बिना पंख के, उड़ने की
ख्वाब होती है
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती
मेरा ईमान है !
Happy Friendship Day 
दोस्ती कोई खोज नहीं होती और यह हर रोज नहीं
होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
!
Friendship Day 2024

ये भी पढ़ें: Mother’s Day 2024 Wishes, Quotes, Shayari and Status in Hindi

Friendship Day 2024 Wishes in Hindi | फ्रेंडशीप
डे की शुभकामनाएं
 

फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया
जाता है। ऐसा कहा जाता है कि मुसीबत में काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता
है क्योंकि हमारा सच्चा दोस्त हमारी कीमत जानता है जो हम नहीं जानते। सच्ची दोस्ती
का कोई अंत नहीं होता
, यह तो एक ऐसा बंधन है जो समय के साथ
और भी मजबूत होता जाता है।
 

Friendship Day 2024 Wishes, Quotes, Status, Shayari in Hindi
Friendship Day 2024 Wishes

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं
दोस्ती जिंदाबाद 2024


जब तक ये जिंदगानी रहेगी
जबकि हमारी आप की कहानी रहेगी |
चमकते रहेंगे फलक पर दोस्ती के सितारे,
अगर आपकी मेहरबानी रहेगी ||
हमारी दोस्ती मुबारक 


उम्मीदों को टूटने न देना
इस दोस्ती को कम होने न देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत दे देना
मित्रता दिवस 2024 की
शुभकामनाएं
 


जब ईश्वर दो लोगों को खून के रिश्ते में
ना बांधने की गलती कर बैठता है |
तब वह दुनिया में सच्चे दोस्तों को बनाकर
अपनी इस गलती को सुधारता है ||
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024


दिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता |
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहां नहीं होता ||
Happy Friendship Day 2024


ये भी पढ़ें: Long distance relationship Quotes, Status, Message in hindi

Friendship Day Hindi Shayari |  दोस्ती पर
शायरी हिंदी में

यह दिन हमारे सबसे अच्छे दोस्तों को समर्पित है
जो हमेशा हमारे साथ खुश और दुख के समय में रहे हैं। एक सच्चा मित्र हर सुख और दुख
में खड़ा रहता है।
Friendship Day is a global celebration that recognizes
the importance of friendships in our lives.

Friendship Day 2024 Wishes, Quotes, Status, Shayari in Hindi
Friendship Day 2024 Shayari 

मोहब्बत का सीरप हो तुम
टेंशन का कैप्सूल हो तुम |
आफत का इंजेक्शन हो तुम,
दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम ||
मित्रता दिवस 2024 की
शुभकामनाएं
 


एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से |
सब हसरतें पूरी हों आपकी और,
आप मुस्कराएं दिल-ओ-जान से ||
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

 

बदल सी गई है अब यह जिंदगी
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं |
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं ||
Happy Friendship Day 2024

ये भी पढ़ें: Happy Valentine Day 2024 Quotes in Hindi | वैलेंटाइन डे पर प्यार भरे मैसेज

Friendship Day Quotes in Hindi | मित्रता दिवस
पर बेहतरीन कोट्स
 

दोस्त वह होता है जो आपके अच्छे और बुरे समय में
आपका साथ नहीं छोड़ता। वह आपके सपनों में विश्वास रखता है
, आपकी
गलतियों पर आपको सुधारता है
, और आपको सही राह दिखाता है।
दोस्ती एक अटूट बंधन है जो विश्वास
, सम्मान, और प्यार पर आधारित होता है। 

Friendship Day 2024 Quotes
Friendship Day 2024 Quotes 

बेवजह है तभी तो दोस्ती है, यार वजह होती तो व्यापार होता। दोस्ती मुबारक

दोस्ती एक ऐसा खजाना है जो हर किसी को नहीं
मिलता
, और जिसे मिल जाए, वह सबसे अमीर
होता है।

दोस्त वो हैं जो तुम्हारे साथ हँसते हैं,
तुम्हारे आँसू पोंछते हैं, और तुम्हें याद
दिलाते हैं कि जिंदगी कितनी खूबसूरत है।

दोस्ती के इस मीठे बंधन को सलाम, जो हमें हमेशा एक-दूसरे के करीब लाता है। शुभ मित्रता दिवस!

दोस्ती के इस पावन पर्व पर, आइए हम वादा करें कि हमेशा एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ देंगे। शुभ
मित्रता दिवस!

ये भी पढ़ें: Happy New Year Status | 50+ New Year Wishes 2024

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment