Best Muktak Ever: नमस्कार ! यहां है हिंदी में अब तक के बेस्ट मुक्तक >>> अगर आप मुक्तक शब्द से परिचित नहीं हैं तो आपको बता दें कि मुक्तक वह काव्य रचना है जिसमें एक छंद में कथित बात का दूसरे छंद में कही गई बात से कोई संबंध या तारतम्य नहीं होता; प्रत्येक छंद अपने आप में पूर्णतः स्वतंत्र और संपूर्ण अर्थ देने वाला होता है।
|
muktak kavya
|
इस पोस्ट में हमने बेहतरीन हिंदी कविता जो मुक्तक के रूप में है motivational muktak, breakup muktak, love muktak, alone muktak, sad life muktak पेश किए हैं। पढ़े यहां >>>
सुबह के भागदौड़ के बाद
जब गुमसुम सी शाम आती है
मैं नदी के किनारों पर होता हूं
और मंद–मंद लहरें मुस्कुराती है
जिंदगी ने काफी सिखाया है
मुझे ऐसे सहारों ने सताया है
नदी तो कुछ नहीं बोली चुप रही
मगर बहारों और किनारों ने सताया है
गम में बैठ कर तन्हा होने से डरोगे
कही घुटन तो कभी पीने से मरोगे
हर बात पर झूठी हामी नही भर सकता
क्या इसके लिए भी मुझसे लड़ोगे ?
मिल गया था जो मुक़द्दर राहों में
राह-ए-दुनिया में खो के निकला हूं
मैं एक लम्हा हूं, मुझे कोई भी दुश्वारी नहीं
जब भी मिला हूं, हर बार रो के निकला हूं
आंखों में सपने, और सपनों में तुम
जहां की फिक्र छोड़, मैं अपनों में गुम
शहर के भीड़ में वो गांव सी लगती है
क्या करूं यारा दिन मे भी छांव लगती है
अपनी शाही मानसिक थकान जो
दिमाग के किसी कोने में बैठी थी
सिसक कर आंसुओं के बल बाहर निकाला
जो सदियों से गुमनामी की राह बिछाई थी
टूटे हुए लोगों से फरिश्ते नाता जोड़ते हैं
अभी की आवारगी में निशान कैसा ढूंढते हैं
मोहब्बत के बाजार में पक्के सामान तो बनो
आजकल के लोग बातों बातों में बिक जाते हैं
अगर आपको Hindi Poems, Status, Quote, Shayari पढ़ना पसंद हैं तो आप हमारे इस Website Muktak.in का आनंद उठा सकते हैं | आप इस पोस्ट पे दिए Best Muktak Ever को पढ़ें और अगर अच्छा लगे तो हमारे वेबसाइट को सोशल मीडिया के माध्यम से फॉलो करें
#motivational muktak #breakup muktak #love muktak #alone muktak #sad life muktak
Muktak Kavya | मुक्तक काव्य; परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण
Thank You So Much For Reading This Muktak. I’m waiting for your valuable comment
bahot khub likha hai aapne ….
Nice one ranjan
Shukriya ❣️
Thankyou 🙏